कोविड-19: हरियाणा में 17 मौतें हुईं, 121 नए मामले आए

By भाषा | Updated: June 26, 2021 21:33 IST2021-06-26T21:33:56+5:302021-06-26T21:33:56+5:30

Kovid-19: 17 deaths occurred in Haryana, 121 new cases came | कोविड-19: हरियाणा में 17 मौतें हुईं, 121 नए मामले आए

कोविड-19: हरियाणा में 17 मौतें हुईं, 121 नए मामले आए

चंडीगढ़, 26 जून हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 17 मौतें हुईं, जबकि संक्रमण के 121 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,68,263 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।

राज्य में अब तक संक्रमण से 9,368 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुलेटिन के मुताबिक, गुड़गांव, हिसार, पानीपत और भिवानी जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई है।

इस बीच, पलवल में सबसे अधिक 20 मामले सामने आए, उसके बाद पंचकूला में 17 मामले आए।

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,804 है। अब तक कुल 7,57,091 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि कुल संक्रमण दर 7.76 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 17 deaths occurred in Haryana, 121 new cases came

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे