कोलकाता रेप पीड़िता की मां ने ममता बनर्जी के रिश्वत नहीं देने वाले बयान का किया खंडन, कहा: 'क्या मैं अपनी बेटी के नाम पर झूठ बोलूंगी?'

By मनाली रस्तोगी | Published: September 10, 2024 08:59 AM2024-09-10T08:59:55+5:302024-09-10T09:01:51+5:30

Kolkata rape-murder case: पिछले महीने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कथित तौर पर बलात्कार और हत्या की शिकार 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर की मां ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

Kolkata rape victim's mother on Mamata Banerjee's no money offered claim says Will I lie in my daughter's name? | कोलकाता रेप पीड़िता की मां ने ममता बनर्जी के रिश्वत नहीं देने वाले बयान का किया खंडन, कहा: 'क्या मैं अपनी बेटी के नाम पर झूठ बोलूंगी?'

Photo Credit: ANI

Highlightsडॉक्टर की मां ने पूछा कि वह अपनी दिवंगत बेटी के नाम पर झूठ क्यों बोलेगी।पीड़िता की मां ने कहा, "मुख्यमंत्री झूठ बोल रही हैं।"उन्होंने कहा कि मेरी बेटी वापस नहीं आएगी, क्या मैं उसके नाम पर झूठ बोलूंगी?

Kolkata rape-murder case: पिछले महीने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कथित तौर पर बलात्कार और हत्या की शिकार 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर की मां ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। डॉक्टर की मां ने पूछा कि वह अपनी दिवंगत बेटी के नाम पर झूठ क्यों बोलेगी।

उनकी यह प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री द्वारा इन आरोपों को खारिज करने के बाद आई कि कोलकाता पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता को रिश्वत देने की कोशिश की और दावा किया कि यह उनकी सरकार को बदनाम करने का एक प्रयास था।

मुख्यमंत्री झूठ बोल रही हैं: पीड़िता की मां

पीड़िता की मां ने कहा, "मुख्यमंत्री झूठ बोल रही हैं। हमें पैसे की पेशकश की गई थी। मेरी बेटी वापस नहीं आएगी, क्या मैं उसके नाम पर झूठ बोलूंगी? मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको पैसे मिलेंगे, अपनी बेटी की याद में कुछ बनाओ। मैंने तब कहा, जब मेरी बेटी को न्याय मिल जाएगा तो मैं आपके कार्यालय आउंगी और पैसे ले लूंगी।"

पीड़िता के कजिन भाई ने भी बनर्जी के दावे का खंडन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से परिवार को वित्तीय मुआवजे की पेशकश की थी। भाई ने कहा, "मुख्यमंत्री ने स्वयं वित्तीय मुआवजे की पेशकश की। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि पुलिस द्वारा पैसे की पेशकश की गई थी। मैं अब भी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री ने पैसे की पेशकश की थी।"

त्योहार मनाने को लेकर की सीएम बनर्जी की आलोचना

जैसे-जैसे दुर्गा पूजा नजदीक आ रही है, लोगों से उत्सव में लौटने की मुख्यमंत्री की अपील की कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार डॉक्टर की मां ने तीखी आलोचना की है। उन्होंने इस अनुरोध को अमानवीय बताया।

उन्होंने कहा, "यह मुझे अमानवीय लगता है क्योंकि मैं एक लड़की की मां हूं। मैंने एक बच्चा खो दिया है, इसलिए मैं अमानवीय महसूस करती हूं। अगर देशभर से लोग (दुर्गा पूजा) उत्सव के लिए वापस आना चाहते हैं, तो वे लौट सकते हैं।" ट्रेनी डॉक्टर की मां ने लोगों से उत्सव में लौटने की बनर्जी की अपील की आलोचना करते हुए पूछा, "अगर उनके परिवार में ऐसी घटना हुई होती, तो क्या वह ऐसा कहतीं?"

उन्होंने ये भी कहा, "अगर पूरे देश के लोग महोत्सव में जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं। लेकिन वे मेरी बेटी को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। यदि वे उत्सव में लौट सकते हैं तो मुझे कुछ नहीं कहना है। मेरे घर में भी दुर्गा पूजा होती थी, मेरी बेटी खुद करती थी। लेकिन मेरे घर में फिर कभी दुर्गा पूजा नहीं मनाई जाएगी। मेरे कमरे की लाइट बंद है। मैं लोगों को उत्सव में लौटने के लिए कैसे कह सकती हूं?"

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बनर्जी उनकी बेटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का गला घोंटने की कोशिश कर रही हैं, जो 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में अर्धनग्न पाई गई थी। उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी आंदोलन का गला घोंटना चाहती हैं। यह ऐसा है जैसे मेरी बेटी का गला घोंट दिया गया और सबूत नष्ट कर दिए गए।' जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा हम सड़क पर ही रहेंगे।"

Web Title: Kolkata rape victim's mother on Mamata Banerjee's no money offered claim says Will I lie in my daughter's name?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे