संदिग्ध पॉकेटमार को लात मारने के आरोप में कोलकाता पुलिस का ‘सिविक वालंटियर’ बर्खास्त

By भाषा | Updated: November 8, 2021 14:41 IST2021-11-08T14:41:44+5:302021-11-08T14:41:44+5:30

Kolkata Police's 'civic volunteer' sacked for kicking suspected pickpocket | संदिग्ध पॉकेटमार को लात मारने के आरोप में कोलकाता पुलिस का ‘सिविक वालंटियर’ बर्खास्त

संदिग्ध पॉकेटमार को लात मारने के आरोप में कोलकाता पुलिस का ‘सिविक वालंटियर’ बर्खास्त

कोलकाता, आठ नवंबर कोलकाता पुलिस के एक ‘सिविक वालंटियर’ को चेन छिनने के संदेह में एक व्यक्ति पर लात चलाने और उसकी छाती को पैर से दबाने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक वीडियो में वह ऐसा करते दिख रहा है।

घटना शहर के रविंद्र सदन इलाके में रविवार शाम को हुई थी। इसकी व्यापक स्तर पर निंदा हो रही है। कोलकाता पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा ने भी घटना की आलोचना की और जांच के आदेश दिए हैं। मित्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम इसकी निंदा करते हैं और संबंधित सिविक वालंटियर को बर्खास्त कर दिया गया है।”

उन्होंने कहा, “हम उन्हें लगातार प्रशिक्षण देते हैं, लेकिन पता नहीं कैसे यह हो गया। इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।”

‘सिविक वालंटियर’ कोलकाता पुलिस में एक पद है। वे यातायात प्रबंधन में सहयोग करते हैं। इस पद के लिए नियुक्त व्यक्ति मानदेय पाता है।

कथित पाकेटमार को एक बस के यात्रियों ने पकड़ा था जब वह रविंद्र सदन क्रॉसिंग के पास एक महिला का पर्स छीनने की कथित रूप से कोशिश कर रहा था। यात्रियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। ‘सिविक वालंटियर’ से संपर्क किये जाने पर उसने बताया कि उसने पाकेटमार को घटनास्थल से भागने से रोकने के लिए उसे लात मारी थी।

स्वयंसेवक ने दावा किया, “ऐसा करने का मेरा इरादा नहीं था। वह भागने की कोशिश कर रहा था और मैंने उसे रोकने के लिए उसके सीने पर पैर रखा। मैं अपने किये के लिए शर्मिंदा हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kolkata Police's 'civic volunteer' sacked for kicking suspected pickpocket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे