कोलकाता पुलिस एसटीएफ ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जाली नोट जब्त किये
By भाषा | Updated: December 16, 2021 16:01 IST2021-12-16T16:01:03+5:302021-12-16T16:01:03+5:30

कोलकाता पुलिस एसटीएफ ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जाली नोट जब्त किये
कोलकाता, 16 दिसंबर कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चार लाख रुपये मूल्य की जाली भारतीय मुद्रा जब्त की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर एस्पलेनेड बस स्टैंड के निकट डफरिन रोड पर दो लोगों गिरफ्तार किया, जो कोटा से संचालित जाली मुद्रा गिरोह के सदस्य हैं। उनके पास से 500-500 रुपये के 800 जाली नोट जब्त किये गए हैं, जिनका कुल मूल्य चार लाख रुपये है।
अधिकारी ने का, ''उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।