कोलकाता में डॉक्टर ने लिया Covishield का तीसरा टीका, कहा प्रतिरोधक क्षमता में हो रही गिरावट

By आजाद खान | Updated: December 12, 2021 18:54 IST2021-12-12T18:52:09+5:302021-12-12T18:54:15+5:30

निजी अस्पतालों का इस पर कहना है कि डॉक्टर अपने प्रतिरोधक क्षमता में गिरावट देख रहें हैं, ऐसे में उनको तीसरा डोज जरुरी होता है।

kolkata hospital give their doctors third dose of covishield vaccine without govt approval to boost immunity | कोलकाता में डॉक्टर ने लिया Covishield का तीसरा टीका, कहा प्रतिरोधक क्षमता में हो रही गिरावट

कोलकाता में डॉक्टर ने लिया Covishield का तीसरा टीका, कहा प्रतिरोधक क्षमता में हो रही गिरावट

Highlightsडॉक्टरों के अनौपचारिक रूप से कोविड वैक्सिन के तीसरी शाट लेने का मामला सामने आया है। इसमें इन डॉक्टरों का साथ निजी अस्पताल दे रहे हैं। कोविशील्ड के साथ कोवैक्सीन के भी इस्तेमाल करने की योजना है।

भारत: कोलकाता में डॉक्टरों के अनौपचारिक रूप से कोविड वैक्सिन के तीसरी शाट लेने की बात सामने आई है। बता दें कि सरकार ने देश में सभी को केवल दो ही टीकों के शाट्स देने की अनुमति दी है। ऐसे में इन डॉक्टरों द्वारा तीसरे शाट्स लेने पर कई लोग अलग- अलग राय रखते हैं। इस पर डॉक्टरों को टीका दे रहे निजी अस्पतालों का कहना है कि डॉक्टर अपने प्रतिरोधक क्षमता में गिरावट देख रहें हैं, ऐसे में उनको तीसरा डोज देकर हम उन्हें देश की सेवा के लिए फिर से तैयार कर रहे हैं।

क्या कहना है डॉक्टरों का

इस मामले में एक अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टर ने बोलते हुए कहा कि कुछ डाक्टरों ने अपने एंटीबॉडी स्तर की जांच की, और उसमें उन्हें गिरावट दिखाई दी। इसलिए उन्होंने कोविशील्ड शीशियों की 11वीं खुराक ले ली। ऐसा करने से उनकी चिंता भी दूर हो गई और वे मरीजों की सेवा भी ठीक से करने लगे। बता दें कि एसोसिएशन आफ हास्पिटल्स आफ ईस्टर्न इंडिया (एटईआइ) इस पर केंद्र को पत्र भी लिखने को सोच रहा है और कोविड के तीसरे डोज को डॉक्टरों को देने की इजाजत भी मांगेगा। 

कोवैक्सीन को भी इस्तेमाल करने की है योजना

राज्य के कुछ अस्पतालों का कहना है कि वे इस मामले में उनके पास पड़े कोवैक्सीन को इस्तेमाल करेगें। कोवैक्सीन के उन टीकों को पहले इस्तेमाल किया जाएगा जिनकी एक्सपायरी डेट नजदीक है। वहीं इस पर बोलते हुए एक डॉक्टर ने कहा, 'उनके बर्बाद होने के बजाए उन डोज्स को डॉक्टरों पर इस्तेमाल करना समझदारी है, जिन्हें सुरक्षा की जरूरत है।' जहां एक तरफ कई डॉक्टर इसे इस्तेमाल कर रहे हैं वहीं कई ऐसे डॉक्टर भी हैं जिनका मानना है कि तीसरे डोज का लेना कुछ खास असरदार नहीं होगा।

Web Title: kolkata hospital give their doctors third dose of covishield vaccine without govt approval to boost immunity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे