केरल में कोदियेरी बालाकृष्णन ने माकपा सचिव के पद से इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: November 13, 2020 18:13 IST2020-11-13T18:13:10+5:302020-11-13T18:13:10+5:30

Kodiyeri Balakrishnan resigned as CPI (M) secretary in Kerala | केरल में कोदियेरी बालाकृष्णन ने माकपा सचिव के पद से इस्तीफा दिया

केरल में कोदियेरी बालाकृष्णन ने माकपा सचिव के पद से इस्तीफा दिया

तिरुवनंतपुरम, 13 नवंबर बेंगलुरु में कथित धन शोधन के एक मामले में अपने बेटे बिनीश की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद, माकपा के वरिष्ठ नेता कोदियेरी बालाकृष्णन ने शुक्रवार को केरल में पार्टी सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया।

पार्टी सचिवालय द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार, पोलित ब्यूरो के सदस्य बालकृष्णन ने आगे के इलाज के लिए छुट्टी मांगी थी, जिसे मार्क्सवादी पार्टी ने स्वीकार कर लिया है।

वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के संयोजक ए विजयराघवन को पार्टी सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब अगले महीने दक्षिणी राज्य में तीन चरणों में स्थानीय निकाय के चुनाव होने हैं।

वी. अच्युतानंदन की सरकार में गृह मंत्री रहे बालाकृष्णन को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के बाद पार्टी में दूसरा सबसे मजबूत नेता माना जाता है। बालाकृष्णन का कुछ समय से कैंसर का इलाज चल रहा है।

माकपा के वरिष्ठ नेता एम गोविंदन मास्टर ने यहां कहा कि बालाकृष्णन को चिकित्सा आधार पर छुट्टी दी गई है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने (बालाकृष्णन ने) अपने इलाज के लिए छुट्टी मांगी थी, जो आज पार्टी सचिवालय द्वारा मंजूर कर ली गई है।’’

जब उनसे पूछा गया कि वह कितने समय तक छुट्टी पर रहेंगे, तो मास्टर ने कहा कि यह उनके इलाज पर निर्भर करेगा।

कर्नाटक में नशीले पदार्थों की जब्ती से जुड़े धन शोधन मामले में 29 अक्टूबर को बेंगलुरु में प्रवर्तन निदेशालय ने कोदियेरी के छोटे बेटे बिनीश को गिरफ्तार किया था।

केंद्रीय एजेंसी ने कोदियेरी के बेटे का मादक द्रव्य तस्कर मोहम्मद अनूप के साथ करीबी संबंध रखने और उसके खाते में बड़ी बड़ी रकम स्थानांतरित करने का आरोप लगाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kodiyeri Balakrishnan resigned as CPI (M) secretary in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे