कोडनाडु हत्या मामला: अदालत ने ड्राइवर के भाई को पांच दिन हिरासत में दिया

By भाषा | Updated: October 28, 2021 20:16 IST2021-10-28T20:16:12+5:302021-10-28T20:16:12+5:30

Kodanadu murder case: Court gives custody of driver's brother for five days | कोडनाडु हत्या मामला: अदालत ने ड्राइवर के भाई को पांच दिन हिरासत में दिया

कोडनाडु हत्या मामला: अदालत ने ड्राइवर के भाई को पांच दिन हिरासत में दिया

उदगमंडलम (तमिलनाडु), 28 अक्टूबर कोडनाडु हत्या और लूट मामले के संबंध में जिला अदालत ने बृहस्पतिवार को पुलिस को धनपाल को हिरासत में लेने की अनुमति दे दी। धनपाल, मृतक कनगराज का भाई है, जो तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता का ड्राइवर था।

पुलिस ने अदालत से धनपाल की 10 दिन की हिरासत का अनुरोध किया था लेकिन मजिस्ट्रेट ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए पांच दिन का समय दिया।

धनपाल को मामले के साक्ष्य मिटाने के आरोप में एक सप्ताह पहले गिरफ्तार किया गया था और आठ नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने से पहले उसे गुडालौर उप जेल में रखा गया था।

वाचमैन ओम बहादुर की 24 अप्रैल 2017 को हुई हत्या और लूटपाट के पांच दिन बाद कनगराज की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई थी। बहादुर कोडनाडु बंगले का वाचमैन था जिसका प्रयोग जयललिता करती थीं। बहादुर का शव पेड़ से लटका मिला था और कुछ चीजें चोरी हुई थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kodanadu murder case: Court gives custody of driver's brother for five days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे