जानिए 8 जनवरी का इतिहास: आज के ही दिन राजनेता मधु लिमये व फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का हुआ निधन

By भाषा | Updated: January 8, 2020 11:31 IST2020-01-08T11:31:17+5:302020-01-08T11:31:17+5:30

2008 में आज ही के दिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने छठे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया था।

Know the history of January 8: politician Madhu Limaye and film director Bimal Roy died on this day. | जानिए 8 जनवरी का इतिहास: आज के ही दिन राजनेता मधु लिमये व फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का हुआ निधन

जानिए 8 जनवरी का इतिहास: आज के ही दिन राजनेता मधु लिमये व फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का हुआ निधन

Highlights2009 : कोस्टा रिका के उत्तरी क्षेत्र में 6.1 तीव्रता के भूकंप में 15 लोगों की मौत एवं 32 अन्य घायल हुए ।2009 : कोस्टा रिका के उत्तरी क्षेत्र में 6.1 तीव्रता के भूकंप में 15 लोगों की मौत एवं 32 अन्य घायल हुए ।

भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों की जब बात की जाती है तो 'दो बीघा जमीन', 'सुजाता', 'बंदिनी' और 'परिणीता' फिल्म का जिक्र जरूर आता है। इन फिल्मों के निर्देशक बिमल रॉय थे, लेकिन भारतीय सिनेमा को उनका साथ लंबे समय तक नहीं मिला। कैंसर की वजह से आठ जनवरी 1966 में 56 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। रॉय का जन्म 12 जुलाई 1909 को ढाका के सुआपुर में हुआ था जो अब बांग्लादेश का हिस्सा है। वह भले ही जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते थे, लेकिन उनकी फिल्मों ने हमेशा हाशिये पर मौजूद लोगों का दुख-दर्द बयां किया। रॉय को उनके काम के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार समेत फिल्म फेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

भारत और विश्व इतिहास में आठ जनवरी की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है-

1790 : अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन ने पहली बार देश को संबोधित किया ।

1884 : प्रसिद्ध धार्मिक एवं समाज सुधारक केशव चंद्र सेन का जन्म ।

1929 : भारतीय अभिनेता सईद जाफ़री का मालेरकोटला में जन्म ।

1929 : नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेलीफोन संपर्क स्थापित ।

1942 : प्रसिद्ध ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग का जन्म ।

1952 : जॉर्डन ने संविधान अंगीकार किया ।

1966 : फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन ।

1995 : समाजवादी चिंतक, स्वतंत्रता सेनानी मधु लिमये का निधन।

2001 : आइवरी कोस्ट में विद्रोह विफल ।

2003 : श्रीलंका सरकार और लिट्टे के बीच नकोर्न पथोम (थाइलैंड) में वार्ता शुरू ।

2008 : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने छठे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया ।

2009 : कोस्टा रिका के उत्तरी क्षेत्र में 6.1 तीव्रता के भूकंप में 15 लोगों की मौत एवं 32 अन्य घायल हुए ।

2017: इजरायल के यरुशलम में ट्रक से हमले में कम से कम 4 सैनिकों की मौत, 15 घायल ।  

English summary :
Know the history of January 8: politician Madhu Limaye and film director Bimal Roy died on this day.


Web Title: Know the history of January 8: politician Madhu Limaye and film director Bimal Roy died on this day.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे