दिल्ली : जब भी हम पढ़ने या काम करने के मकसद से दूसरे शहर में जाते हैं, तो हमें रसोई गैस कनेक्शन लेने में काफी मुश्किल होती है । अब ऐसा नहीं होगा । अब केवल एक डॉक्यूमेंट के जरिए ही रसोई गैस कनेक्शन ले सकते हैं । रसोई गैस कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया गया है और अब हर किसी को दूसरे शहर में आसानी से सिलेंडर मिल जाएगा । हाल ही में सरकार ने कोरोना की वजह से बढ़ते माइग्रेशन को देखते रसोई गैस कनेक्शन की प्रक्रिया को आसान बना दिया था ।
अब आप एक आईडी प्रूफ की मदद से रसोई गैस सिलेंडर मिल सकता है । इसकी खास बात यह है कि आवेदक का उस शहर घर में स्थाई पता होना आवश्यक नहीं है । साथ ही आपको कई तरह के अन्य दस्तावेज जमा करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, जो पहले होती थी ।
देश में कहीं भी ले सकते हैं कनेक्शन
अब आप देश में कहीं भी रसोई गैस कनेक्शन ले सकते हैं इसके लिए स्थाई पता तो दस्तावेज होना जरूरी नहीं है । अब सिर्फ एक आईडी प्रूफ के आधार पर आपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा । पेट्रोलियम मंत्रालय के इस बदलाव से अब एलपीजी कनेक्शन लेना आसान हो जाएगा । गैस कनेक्शन में पहले तमाम तरह के डॉक्यूमेंट जमा करना होता था । देश की सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने आम लोगों को राहत देते हुए एलपीजी गैस पर पत्ते की बाध्यता को खत्म कर दिया है ।
आप अपने किसी भी नजदीकी एजेंसी में जाकर गैस सिलेंडर के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आप किसी भी शहर का आईडी प्रूफ ले जा सकते हैं । वहां आपको आसानी से गैस कनेक्शन मिल जाएगा । आप ऑनलाइन माध्यम से भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
आपको बता देगी सरकार अगले 2 साल में एक करोड़ से अधिक मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने की तैयारी में है । पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर ने कहा कि हम केवल पहचान दस्तावेजों के साथ और बिना स्थानीय प्रमाण पत्र के कनेक्शन देने की योजना तैयार है । वित्त वर्ष 2021- 22 के बजट के दौरान सरकार ने उज्जवला स्कीम में एक करोड़ नहीं परिवारों को जोड़ने की बात कही थी ।