अब बस एक कागज दिखाकर आप भी पा सकते है गैस सिलेंडर, काफी आसान हो गया है प्रोसेस, जानिए कैसे करें एप्लाई
By दीप्ती कुमारी | Updated: May 12, 2021 19:44 IST2021-05-12T19:44:56+5:302021-05-12T19:44:56+5:30
देश में रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए अभी तक बहुत सारे दस्तावेज जमा करने होते थे लेकिन अब केवल एक आईडी प्रूफ दिखाकर आप किसी भी शहर में अपना गैस कनेक्शन ले सकते हैं ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
दिल्ली : जब भी हम पढ़ने या काम करने के मकसद से दूसरे शहर में जाते हैं, तो हमें रसोई गैस कनेक्शन लेने में काफी मुश्किल होती है । अब ऐसा नहीं होगा । अब केवल एक डॉक्यूमेंट के जरिए ही रसोई गैस कनेक्शन ले सकते हैं । रसोई गैस कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया गया है और अब हर किसी को दूसरे शहर में आसानी से सिलेंडर मिल जाएगा । हाल ही में सरकार ने कोरोना की वजह से बढ़ते माइग्रेशन को देखते रसोई गैस कनेक्शन की प्रक्रिया को आसान बना दिया था ।
अब आप एक आईडी प्रूफ की मदद से रसोई गैस सिलेंडर मिल सकता है । इसकी खास बात यह है कि आवेदक का उस शहर घर में स्थाई पता होना आवश्यक नहीं है । साथ ही आपको कई तरह के अन्य दस्तावेज जमा करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, जो पहले होती थी ।
देश में कहीं भी ले सकते हैं कनेक्शन
अब आप देश में कहीं भी रसोई गैस कनेक्शन ले सकते हैं इसके लिए स्थाई पता तो दस्तावेज होना जरूरी नहीं है । अब सिर्फ एक आईडी प्रूफ के आधार पर आपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा । पेट्रोलियम मंत्रालय के इस बदलाव से अब एलपीजी कनेक्शन लेना आसान हो जाएगा । गैस कनेक्शन में पहले तमाम तरह के डॉक्यूमेंट जमा करना होता था । देश की सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने आम लोगों को राहत देते हुए एलपीजी गैस पर पत्ते की बाध्यता को खत्म कर दिया है ।
आप अपने किसी भी नजदीकी एजेंसी में जाकर गैस सिलेंडर के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आप किसी भी शहर का आईडी प्रूफ ले जा सकते हैं । वहां आपको आसानी से गैस कनेक्शन मिल जाएगा । आप ऑनलाइन माध्यम से भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
आपको बता देगी सरकार अगले 2 साल में एक करोड़ से अधिक मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने की तैयारी में है । पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर ने कहा कि हम केवल पहचान दस्तावेजों के साथ और बिना स्थानीय प्रमाण पत्र के कनेक्शन देने की योजना तैयार है । वित्त वर्ष 2021- 22 के बजट के दौरान सरकार ने उज्जवला स्कीम में एक करोड़ नहीं परिवारों को जोड़ने की बात कही थी ।