सड़क हादसे में केएमसी की भाजपा कोआर्डिनेटर की मृत्यु

By भाषा | Updated: October 28, 2021 01:45 IST2021-10-28T01:45:47+5:302021-10-28T01:45:47+5:30

KMC's BJP coordinator dies in road accident | सड़क हादसे में केएमसी की भाजपा कोआर्डिनेटर की मृत्यु

सड़क हादसे में केएमसी की भाजपा कोआर्डिनेटर की मृत्यु

कोलकाता, 27 अक्टूबर कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (केएमसी) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की समन्वयक (कोआर्डिनेटर) तिष्ठा बिस्वास की बुधवार शाम एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई जबकि उनके पति और बेटी घायल हो गए। यह जानकारी पारिवारिक सूत्रों ने दी।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दीघा में छुट्टियां मनाकर एसयूवी से लौट रहीं बिस्वास के परिवार के वाहन को एक टैंकर ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना निमटूरी में राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर तब हुई जब उनकी एसयूवी सड़क पर खड़े एक ट्रक के पीछे रूकी।

बिस्वास के पति गौरव बिस्वास ने स्थानीय अस्पताल में पत्रकारों से कहा, ‘‘तिष्ठा एसयूवी की पिछली सीट पर बीच में बैठी थीं। अचानक कहीं से आए तेल के टैंकर ने हमारी कार को टक्कर मारी और सबसे ज्यादा चोट तिष्ठा को आयी। मुझे और मेरी बेटी को भी चोट आयी है।’’

उन्होंने कहा कि दक्षिण कोलकाता के बालीगंज के वार्ड 80 की समन्वयक बिस्वास (43) को अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि परिवार दो दिनों के लिए छुट्टियां मनाने दीघा गया था।

भाजपा सूत्रों ने कहा कि गौरव और उनकी बेटी को इलाज के लिए कोलकाता लाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: KMC's BJP coordinator dies in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे