पतंग का पीछा कर रहे बच्चे की ट्रेन के नीचे आने से मौत
By भाषा | Updated: January 7, 2021 01:25 IST2021-01-07T01:25:38+5:302021-01-07T01:25:38+5:30

पतंग का पीछा कर रहे बच्चे की ट्रेन के नीचे आने से मौत
नागपुर, छह जनवरी महाराष्ट्र में नागपुर के कोराडी इलाके में पतंग का पीछा कर रहे 12 साल के बच्चे की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर को हुई, जब एंटा सोलंकी पंतग का पीछा करते-करते रेल की पटरी तक पहुंच गया और इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
मृतक इलाके की झुग्गी बस्ती के पास एक पुल के नीचे रहता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।