किशोर ने सुसायड नोट में प्रधानमंत्री से अरिजीत सिंह के गाने के साथ म्यूजिक वीडियो बनाने की अंतिम इच्छा पूरी करने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: October 11, 2021 23:06 IST2021-10-11T23:06:32+5:302021-10-11T23:06:32+5:30

Kishor urges PM in suicide note to fulfill his last wish to make music video with Arijit Singh's song | किशोर ने सुसायड नोट में प्रधानमंत्री से अरिजीत सिंह के गाने के साथ म्यूजिक वीडियो बनाने की अंतिम इच्छा पूरी करने का आग्रह किया

किशोर ने सुसायड नोट में प्रधानमंत्री से अरिजीत सिंह के गाने के साथ म्यूजिक वीडियो बनाने की अंतिम इच्छा पूरी करने का आग्रह किया

ग्वालियर (मध्य प्रदेश), 11 अक्टूबर अच्छा डांसर बनने में विफल रहने पर 16 वर्षीय किशोर ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

किशोर ने अपने कथित सुसायड नोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उसकी अंतिम इच्छा पूरा करने का अनुरोध किया है। नोट के अनुसार, उसकी अंतिम इच्छा है कि गायक अरिजीत सिंह द्वारा गाया गीत और नेपाली कलाकार सुशांत खत्री द्वारा कोरियोग्राफ किया गया डांस वाला एक म्यूजिक वीडियो बनाया जाए।

झांसी रोड थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीव नयन शर्मा ने सोमवार को बताया कि ग्वालियर शहर के कैंसर अस्पताल क्षेत्र के निवासी 11वीं कक्षा के छात्र ने रविवार रात को रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली।

उन्होंने कहा कि किशोर द्वारा कथित तौर पर लिखा गया एक सुसाइड नोट उसके शव के साथ मिला है जिसमें उसने कहा है कि वह एक अच्छा डांसर नहीं बन सका क्योंकि उसके परिवार और दोस्तों ने उसका साथ नहीं दिया।

शर्मा ने कहा, ‘‘सुसाइड नोट में किशोर ने लिखा है कि उसकी मौत के बाद एक म्यूजिक वीडियो बनाया जाए जिसमें एक गाना अरिजीत सिंह द्वारा गाया जाए और नेपाली कोरियोग्राफर सुशांत खत्री द्वारा डांस कराया जाए। नोट में कहा गया है कि यह म्यूजिक वीडियो उसकी आत्मा को शांति देगा। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उसकी अंतिम इच्छा पूरी कराने का आग्रह किया है।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kishor urges PM in suicide note to fulfill his last wish to make music video with Arijit Singh's song

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे