किसान मोर्चा दिल्ली के अस्पतालो में खाने के पैकेट और जरूरी सामान बांटेगा

By भाषा | Updated: April 27, 2021 01:30 IST2021-04-27T01:30:32+5:302021-04-27T01:30:32+5:30

Kisan Morcha will distribute food packets and important items at hospitals in Delhi | किसान मोर्चा दिल्ली के अस्पतालो में खाने के पैकेट और जरूरी सामान बांटेगा

किसान मोर्चा दिल्ली के अस्पतालो में खाने के पैकेट और जरूरी सामान बांटेगा

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सोमवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में खाना और जरूरी सामान का वितरण करेगा।

एसकेएम ने एक बयान में कहा कि दिल्ली की कई सीमाओं पर धरना दे रहे किसान शहर के अस्पताल में खाने के पैकेट और अन्य जरूरी सामान वितरित करेंगे।

बयान के मुताबिक, गाजीपुर सीमा पर बैठे किसान पहले ही दिल्ली में बस टर्मिनलों, रेलवे स्टेशनों और अस्पतालों में भोजन वितरित कर रहे हैं। इसमें कहा गया है कि पैकिंग प्रक्रिया मंगलवार को सिंघू बॉर्ड पर भी शुरू होगी।

बयान में कहा गया है कि स्वयंसेवक किसानों के धरना स्थल के पास से ऑक्सीजन और अन्य सामान लेकर गुजर रहे वाहनों की उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kisan Morcha will distribute food packets and important items at hospitals in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे