खेत में सो रहे किसान की फावडे़ से हत्या

By भाषा | Updated: January 9, 2021 14:25 IST2021-01-09T14:25:05+5:302021-01-09T14:25:05+5:30

Killing of a farmer sleeping in the field with a shovel | खेत में सो रहे किसान की फावडे़ से हत्या

खेत में सो रहे किसान की फावडे़ से हत्या

कौशांबी (उप्र) नौ जनवरी जिले के कौशांबी थाना क्षेत्र में खेत में बने नलकूप पर सो रहे एक किसान की अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार रात फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के सिंघवल गांव निवासी प्रमोद कुमार (28) बीती रात गांव के बाहर अपने नलकूप पर सो रहा था, रात में ही अज्ञात हमलावरों ने फावड़े से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह परिजन जब नलकूप पर पहुंचे तो उसका खून से लथपथ शव देख कर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया की मौके पर पुलिस दल भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि परिजनों के मुताबिक मृतक की गांव में किसी से रंजिश नहीं थी।

उन्होंने कहा कि अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है,शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Killing of a farmer sleeping in the field with a shovel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे