खूंटी पुलिस ने पीएलएफआइ को हथियार पहुंचानेवाले नक्सली को किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 29, 2021 21:40 IST2021-12-29T21:40:12+5:302021-12-29T21:40:12+5:30

Khunti police arrested Naxalite who supplied weapons to PLFI | खूंटी पुलिस ने पीएलएफआइ को हथियार पहुंचानेवाले नक्सली को किया गिरफ्तार

खूंटी पुलिस ने पीएलएफआइ को हथियार पहुंचानेवाले नक्सली को किया गिरफ्तार

खूंटी, 29 दिसंबर झारखंड में खूंटी पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआइ) संगठन को अवैध हथियार पहुंचानेवाले एक नक्सली को आज गिरफ्तार किया है । पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

खूंटी के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की पहचान हिन्दुवा होरो के रूप में की गयी है ।

शेखर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली हिन्दुवा होरो पीएलएफआइ संगठन को अवैध सामान पहुंचाने के लिए पिंडीग की ओर जानेवाला है, जिसके आधार पर विशेष टीम गठन कर कारवाई की गयी, जिसमें नक्सली को गिरफ्तार किया गया ।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में नक्सली गतिविधि में संलिप्त रहने की बात उसने स्वीकार की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khunti police arrested Naxalite who supplied weapons to PLFI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे