खट्टर ने बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर बधाई दी

By भाषा | Updated: July 6, 2021 17:48 IST2021-07-06T17:48:44+5:302021-07-06T17:48:44+5:30

Khattar congratulates Bandaru Dattatreya on being appointed as Governor of Haryana | खट्टर ने बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर बधाई दी

खट्टर ने बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर बधाई दी

चंडीगढ़, छह जुलाई मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर बधाई देते हुए मंगलवार को उम्मीद जतायी कि उनके मार्गदर्शन में राज्य समृद्धि हासिल करेगा।

फिलहाल हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल दत्तात्रेय को हालिया फेरबदल के तहत हरियाणा भेजा गया है। मौजूदा राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

खट्टर ने ट्वीट किया, ''आदरणीय श्री बंडारू दत्तात्रेय जी को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके उचित मार्गदर्शन में प्रदेश एवं प्रदेशवासी और अधिक खुशहाल एवं समृद्ध होंगे।''

राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, इसके अलावा, मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक और मंगूभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की खबरों के बीच यह घोषणा की गई है। विज्ञप्ति के अनुसार, ये नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khattar congratulates Bandaru Dattatreya on being appointed as Governor of Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे