खरगोन : सड़क हादसे में तीन किसानों की मौत, पांच अन्य घायल

By भाषा | Updated: December 6, 2021 14:24 IST2021-12-06T14:24:11+5:302021-12-06T14:24:11+5:30

Khargone: Three farmers killed, five others injured in road accident | खरगोन : सड़क हादसे में तीन किसानों की मौत, पांच अन्य घायल

खरगोन : सड़क हादसे में तीन किसानों की मौत, पांच अन्य घायल

खरगोन, छह दिसंबर मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक ट्रक के पलट जाने से उसमे सवार तीन किसानों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भीकनगांव थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि दुर्घटना रविवार रात उस समय हुई जब बिलखेड़ गांव के किसान अपनी मिर्च की फसल को बाजार में बेचने के लिए जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि भीकनगांव कस्बे के लगभग एक किलोमीटर दूर वाहन के सामने अचानक आए एक खरगोश को बचाने की कोशिश में ट्रक असंतुलित होकर पलट गया।

अधिकारी ने कहा कि हादसे में तीन किसानों की मौत हो गई तथा चार किसानों और वाहन चालक सहित पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सुनील मेहताब (25), उनके चचेरे भाई सुनील नहल (24), और उनके बहनोई जयपाल जमरे (26) के तौर पर हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khargone: Three farmers killed, five others injured in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे