हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन को लेकर 23 दिसंबर को जींद में खाप महापंचायत
By भाषा | Updated: December 20, 2021 18:04 IST2021-12-20T18:04:40+5:302021-12-20T18:04:40+5:30

हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन को लेकर 23 दिसंबर को जींद में खाप महापंचायत
जींद (हरियाणा), 20 दिसंबर हरियाण के जींद स्थित जाट धर्मशाला में आगामी 23 दिसंबर को राज्य स्तरीय खाप महापंचायत बुलाई गई है। इस महापंचायत में एक गांव - एक गोत्र में शादी पर रोक लगाने के लिए हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन की मांग पर चर्चा की जाएगी।
सर्वजातीय सर्वखाप के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला, ढांडा खाप के प्रदेशाध्यक्ष देवव्रत ढांडा, प्रवक्ता संदीप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आगामी 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सर्वखाप ने राज्य स्तरीय महापंचायत बुलाई है। इसमें प्रदेशभर की 36 बिरादरी के खापों के प्रधानों को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।
उन्होंने कहा कि महापंचायत में सबसे पहला मुद्दा हिंदू विवाह अधिनियम में बदलाव है। खाप पिछले 30 साल से एक गांव एक गोत्र में शादी पर रोक लगाने की मांग कर रहा है। खाप नेताओं ने कहा कि केंद्र द्वारा लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने के फैसले पर भी चर्चा की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।