मराठी एक्ट्रेस केतकी चिताले को मिली जमानत, शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हुई थी गिरफ्तारी

By मनाली रस्तोगी | Published: June 22, 2022 05:51 PM2022-06-22T17:51:09+5:302022-06-22T17:53:34+5:30

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर कथित रूप से अपमानजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार हुई मराठी अभिनेत्री केतकी चिताले को ठाणे कोर्ट से जमानत मिल गई है।

Ketaki Chitale granted bail from Thane Court over defamatory remarks against Sharad Pawar | मराठी एक्ट्रेस केतकी चिताले को मिली जमानत, शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हुई थी गिरफ्तारी

मराठी एक्ट्रेस केतकी चिताले को मिली जमानत, शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हुई थी गिरफ्तारी

Highlightsमराठी अभिनेत्री केतकी चिताले को 15 मई को गिरफ्तार किया गया था।केतकी चिताले को ठाणे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था।

Ketaki Chitale Bail: मराठी अभिनेत्री केतकी चिताले को ठाणे कोर्ट से जमानत मिल गई है। उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर कथित रूप से अपमानजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में 15 मई को गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में उनके कल जेल से रिहा होने की संभावना है।

एक्ट्रेस ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक मराठी कविता पोस्ट की थी, जिसका श्रेय किसी अन्य व्यक्ति को दिया गया था, जिसमें केवल एक उपनाम (पवार) और एक उम्र (80) का उल्लेख था। मगर यह उन शारीरिक बीमारियों को भी संदर्भित करता है जिनसे 81 वर्षीय राकांपा नेता पीड़ित हैं। पुणे, पिंपरी और ठाणे में कई पुलिस स्टेशनों द्वारा चिताले पर तीन प्राथमिकी दर्ज की गई थीं। केतकी चिताले को ठाणे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। 

क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 500 (मानहानि), 501 (मानहानिकारक मामले की छपाई या उत्कीर्णन) और 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया। उन्हें वी मुंबई में गिरफ्तार किया गया था. कलंबोली पुलिस स्टेशन से जब उन्हें पुलिस वैन में ले जाया जा रहा था, तब राकांपा कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उन पर स्याही फेंकने की कोशिश की। चिताले के साथ हाथापाई की गई और कुछ स्याही उनके हाथ और कपड़ों पर गिर गई।

Web Title: Ketaki Chitale granted bail from Thane Court over defamatory remarks against Sharad Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे