केरल के कैरवेन पार्क सबसे सुरक्षित और पर्यावरण हितैषी होंगे : केरल के पर्यटन मंत्री

By भाषा | Updated: October 18, 2021 18:12 IST2021-10-18T18:12:20+5:302021-10-18T18:12:20+5:30

Kerala's Carven Park will be the safest and eco-friendly: Kerala Tourism Minister | केरल के कैरवेन पार्क सबसे सुरक्षित और पर्यावरण हितैषी होंगे : केरल के पर्यटन मंत्री

केरल के कैरवेन पार्क सबसे सुरक्षित और पर्यावरण हितैषी होंगे : केरल के पर्यटन मंत्री

तिरुवनंतपुरम, 18 अक्टूबर केरल के पर्यटन विभाग की परियोजना ‘कैरवेन केरल’ के तहत बन रहे ‘कैरवेन पार्क’ प्राकृतिक सुन्दरता वाली जगहों पर बनेंगे और इनमें पर्यटकों की रक्षा, सुरक्षा और स्वच्छता आदि को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

पर्यटन मंत्री पी. ए. मोहम्मद रियास द्वारा सोमवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘अन्य राज्यों के मुकाबले केरल की कैरवेन नीति इसलिए अलग है क्योंकि वह स्थानीय समुदायों के प्रति ज्यादा जिम्मेदार और प्रतिबद्ध है। इस नीति के तहत कैरवेन पार्क के निर्माण में पर्यटकों की रक्षा/सुरक्षा और स्थानीय संसाधनों के सकेमित उपयोग पर बल दिया गया है।’’

पिछले महीने घोषित यह कैरवेन नीति राज्य के ऐसे स्थानों को लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनाने में मददगार साबित हो सकती है जहां जाना तो संभव है लेकिन वहां फिलहाल ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है।

इस नीति का लक्ष्य पर्यटन को समेकित बनाना है जिससे स्थानीय लोगों को लाभ और उद्योग को भी बढ़ावा मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala's Carven Park will be the safest and eco-friendly: Kerala Tourism Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे