केरल में कोरोना की दूसरी लहर जारी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-तीसरी लहर रोकने के लिए सावधानी जरूरी, आधी आबादी आ सकती है चपेट में

By अभिषेक पारीक | Updated: July 31, 2021 19:05 IST2021-07-31T18:59:32+5:302021-07-31T19:05:15+5:30

केरल में कोरोना वायरस से पिछले कुछ दिनों से मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे लेकर राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार तक चिंतित है। हालांकि अब केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Kerala: Second wave of coronavirus continues, Health Minister said - extra precaution is necessary to stop the third wave | केरल में कोरोना की दूसरी लहर जारी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-तीसरी लहर रोकने के लिए सावधानी जरूरी, आधी आबादी आ सकती है चपेट में

फाइल फोटो

Highlightsकेरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि केरल अभी कोरोना की दूसरी लहर से मुक्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को रोकने के लिए लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।उन्होंने एक बैठक में कहा कि केरल की करीब आधी आबादी संक्रमण की चपेट में आ सकती है। 

केरल में कोरोना वायरस से पिछले कुछ दिनों से मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे लेकर राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार तक चिंतित है। हालांकि अब केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केरल अभी तक कोविड-19 की दूसरी लहर से मुक्त नहीं हुआ है और इसलिए तीसरी लहर को रोकने के लिए लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। 

राज्य सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक तीसरी लहर से निटपने के लिए राज्य की तैयारियों की समीक्षा की खातिर हुई विशेष बैठक में जॉर्ज ने कहा कि केरल की लगभग आधी आबादी संक्रमण की चपेट में आ सकती है, इसलिए उच्च संक्रमण वाले डेल्टा स्वरूप का पता चलने के बाद एहतियात बरतने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने जैसे एहतियात बरतने की जरूरत है और जब तक आबादी के बड़े हिस्सा का टीकाकरण नहीं हो जाता है तब तक अलग-थलग रहने की जरूरत है। 

संक्रमण की तीव्रता अधिक हो जाएगी

मंत्री ने कहा कि हर किसी का टीकाकरण होने से पहले अगर तीसरी लहर आ जाती है तो संक्रमण की तीव्रता अधिक हो जाएगी और अस्पताल में बिस्तरों की काफी मांग बढ़ जाएगी। बयान में बताया गया कि तीसरी लहर आने की स्थिति में ऑक्सीजन की उपलब्धता और उपचार सुविधाओं पर भी बैठक में चर्चा हुई। 

युद्धस्तर पर होगा टीकाकरण

उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में टीका उपलब्ध होने के बाद युद्धस्तर पर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इसके लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी एहतियात बरतने की जरूरत है। 

Web Title: Kerala: Second wave of coronavirus continues, Health Minister said - extra precaution is necessary to stop the third wave

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे