प्रोफेसर ने कहा- लड़कियां जानकर दिखाती हैं सीना, लेगिंग्स दिखाने को पहनती हैं छोटा बुर्का, इस्लाम में नहीं इजाजत

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 20, 2018 12:15 IST2018-03-20T12:15:59+5:302018-03-20T12:15:59+5:30

केरल के कोझिकोड स्थित फारूक ट्रेनिंग कॉलेज के प्रोफेसर जौहर मुनव्वर ने कहा कि लड़कियाँ जानबूझकर अपना सीना दिखाती हैं, मानो कटे हुए तरबूज डिस्प्ले पर हों।

kerala professor offensive remarks on muslim girls dressing he said their chest like sliced melons, student protest | प्रोफेसर ने कहा- लड़कियां जानकर दिखाती हैं सीना, लेगिंग्स दिखाने को पहनती हैं छोटा बुर्का, इस्लाम में नहीं इजाजत

प्रोफेसर ने कहा- लड़कियां जानकर दिखाती हैं सीना, लेगिंग्स दिखाने को पहनती हैं छोटा बुर्का, इस्लाम में नहीं इजाजत

तिरुवनंतपुरम, 20 मार्च: केरल के कोझिकोड के फारूक ट्रेनिंग कॉलेज के एक प्रोफेसर जौहर मुनव्वर ने कॉलेज की लड़कियों के पहनावे को लेकर विवादित टिप्पणी की है। प्रोफेसर ने कहा कि लड़कियां जान बूझकर अपना 'सीना' दिखाती हैं। प्रोफेसर ने एक बयान में मुस्लिम परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि लड़कियां आजकल जानकर अपना हिजाब ठीक से नहीं पहनतीं  हैं और वह जानबूझकर अपना सीना दिखाती हैं, मानो कटे हुए तरबूज डिस्प्ले पर हों। उन्होंने कहा सीना महिलाओं के शरीर का एक ऐसा हिस्सा है जो मर्दों को आकर्षित करता है। इस्लाम इसे ढंककर रखने की बात करता है।" स्थानीय मीडिया के मुताबिक कोझिकोड के फारूक ट्रेनिंग कॉलेज में ज्यादातर लड़कियां मुस्लिम हैं।

प्रोफेसर फारूक़ इतना ही नहीं उन्होंने लेगिंग के ऊपर भी कमेंट किया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाएं आजकल छोटा बुर्का पहनती हैं ताकि वह अपनी लेगिंग्स दिखा पाएं। प्रोफेसर ने मुफ्ताह पर भी कमेंट किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं अब मुफ्ताह की जगह शॉल या स्टॉल सिर पर रख लेती हैं। प्रोफेसर जौहर मुनव्विर के इस बयान के बाद छात्रों ने सोमवार 19 मार्च को विरोध प्रदर्शन किया है।  कॉलेज की छात्राओं ने स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के तहत एक तरबूजा विरोध मार्च निकाला है। इस विरोध रैली में छात्राएं हाथ में तरबूज के टुकड़े लेकर कॉलेज के मेन गेट तक मार्च किया। 

कॉलेज के प्रिंसिपल का ये जवाब

मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि जौहर पिछले छह सालों से समाजशास्त्र पढ़ा रहे हैं। वो हमेशा ही इस तरह की बातें करते रहते हैं। इस मामले में लेकिन कोई छात्रा ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है। इसलिए हमने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। प्रिंसिपल ने कहा कि अगर शिकायत दर्ज होती है तो हम एक्शन जरूर लेंगे। 

तीन महीने पुरानी है वीडियो

प्रोफेसर का यह बयान सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तो इस मामले का खुलासा हुआ है। जिसके बाद यह पता चला कि यह वीडियो तीन महीने पुराने एक भाषण का है। जहां प्रोफेसर जौहर ने यह बयान कॉलेज के एक काउंसलिंग सेशन में दिया था।

Web Title: kerala professor offensive remarks on muslim girls dressing he said their chest like sliced melons, student protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल