केरल पुलिस कोविड-19 सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने वाले लोगों को पकड़ेगी

By भाषा | Updated: April 25, 2021 13:19 IST2021-04-25T13:19:58+5:302021-04-25T13:19:58+5:30

Kerala police will apprehend Kovid-19 people spreading fake news on social media | केरल पुलिस कोविड-19 सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने वाले लोगों को पकड़ेगी

केरल पुलिस कोविड-19 सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने वाले लोगों को पकड़ेगी

तिरुवनंतपुरम, 25 अप्रैल केरल पुलिस ने कोविड-19 महामारी के संबंध में सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने वालों का पता लगाने के लिए ‘साइबर गश्त’ की शुरुआत की है जिसके बाद सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी।

पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर ऑनलाइन मंचों के माध्यम से झूठ फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोग कोविड-19 को लेकर अप्रामाणिक और अवैज्ञानिक सामग्री का प्रचार कर रहे हैं।

पुलिस महानिदेशक ने कहा, ‘‘ सिर्फ फर्जी खबरें बनाना ही नहीं, बल्कि उन्हें साझा करना भी अपराध है।”

बेहरा ने कहा कि इस तरह की कई घटनाएं संज्ञान में आई हैं, लिहाजा पुलिस मुख्यालय में ‘हाई-टेक’ अपराध जांच प्रकोष्ठ और साइबर डोम को सोशल मीडिया पर सख्त साइबर गश्त करने का निर्देश दिया गया है ताकि वे उन लोगों को पकड़ सकें जो ऐसी झूठी खबरें और संदेश गढ़ रहे हैं और साझा कर रहे हैं।

केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,685 नए मामले सामने आए और संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1.98 लाख हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala police will apprehend Kovid-19 people spreading fake news on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे