केरल पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

By भाषा | Updated: July 27, 2021 20:33 IST2021-07-27T20:33:50+5:302021-07-27T20:33:50+5:30

Kerala Police busts fake currency printing gang | केरल पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

केरल पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

कोच्चि, 27 जुलाई केरल के आतंकरोधी दस्ते (एटीएस) और एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार को एक संयुक्त अभियान में इलांजी गांव में नकली नोट छापने और उन्हें चलाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार इस गिरोह के सदस्य माने जा रहे दो और लोगों की तलाश को लेकर जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि 500-500 रुपये के 1,510 नकली नोट जब्त किए गए, जिनकी कीमत 7.5 लाख रुपये से ज्यादा है।

वहीं छापेमारी के दौरान नकली नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीन, कागज और स्याही समेत अन्य सामग्रियां जब्त की गई। कूथाट्टूकुलम पुलिस सीमा क्षेत्र के इलांजी गाँव में एक मकान पर एटीएस और पुलिस ने छापेमारी की।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने संबंधित घर को किराये पर लिया था और यहां कथित तौर पर नकली नोट छापने का काम चल रहा था और इसे कथित तौर पर एक कार्यक्रम प्रबंधन कंपनी चलाने के लिए उन्होंने लिया था। पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए आरोपी राज्य के अलग-अलग हिस्सों के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Police busts fake currency printing gang

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे