केरल के मंत्री का बयान, कहा- गिरफ्तार IAS अधिकारी सिविल सेवा के नाम पर कलंक हैं

By भाषा | Updated: August 5, 2019 20:31 IST2019-08-05T20:31:45+5:302019-08-05T20:31:45+5:30

तिरूवनंतपुरम: कुछ दिन पहले कथित तौर पर नशे में वाहन चलाने के दौरान वेंकटरमण ने एक पत्रकार को अपनी कार से टक्कर मार दी थी, जिसमें मलयालम अखबार ‘सिराज’ के ब्यूरो प्रमुख के. मोहम्मद बशीर की शनिवार को मौत हो गई।

Kerala minister ep jayarajan statement, IAS officers arrested are stigmatized in the name of civil service | केरल के मंत्री का बयान, कहा- गिरफ्तार IAS अधिकारी सिविल सेवा के नाम पर कलंक हैं

File Photo

Highlightsवाहन दुर्घटना के मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमण की आलोचना करते हुए केरल के मंत्री ई पी जयराजन ने सोमवार को कहा कि वह (वेंकटरमण) सिविल सेवा के नाम पर कलंक हैं और उन्हें खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए। जयराजन ने तिरूवनंतपुरम बशीर की याद में आयोजित एक शोक सभा में यह टिप्पणी की।

वाहन दुर्घटना के मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमण की आलोचना करते हुए केरल के मंत्री ई पी जयराजन ने सोमवार को कहा कि वह (वेंकटरमण) सिविल सेवा के नाम पर कलंक हैं और उन्हें खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कथित तौर पर नशे में वाहन चलाने के दौरान वेंकटरमण ने एक पत्रकार को अपनी कार से टक्कर मार दी थी, जिसमें मलयालम अखबार ‘सिराज’ के ब्यूरो प्रमुख के. मोहम्मद बशीर की शनिवार को मौत हो गई।

जयराजन ने तिरूवनंतपुरम बशीर की याद में आयोजित एक शोक सभा में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार किसी दोषी को बचाएगी नहीं। आरोपी की मदद करने की कोशिश करने वाले को हम नहीं बख्शेंगे। यह आईएएस अधिकारी इस पेशे के नाम पर कलंक हैं। उन्हें अवश्य ही अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए और इस्तीफा दे देना चाहिए।’’

राज्य के ऊर्जा मंत्री एमएम मणि ने कहा कि सरकार बशीर के परिवार की मदद के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। उल्लेखनीय है कि रविवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री जी सुधाकरन ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की आलोचना करते हुए कहा था कि गिरफ्तार आईएएस अधिकारी (वेंकटरमण) जैसे कई लोग सिविल सेवा में हैं।

दुर्घटना के 17 घंटे बाद वेंकटरमण को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने सोमवार को सरकार ने निलंबित कर दिया। 

Web Title: Kerala minister ep jayarajan statement, IAS officers arrested are stigmatized in the name of civil service

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल