केरल: मावुंकल को तीन दिन की अपराध शाखा की हिरासत में भेजा गया

By भाषा | Updated: September 28, 2021 21:59 IST2021-09-28T21:59:34+5:302021-09-28T21:59:34+5:30

Kerala: Mavunkal sent to three-day crime branch custody | केरल: मावुंकल को तीन दिन की अपराध शाखा की हिरासत में भेजा गया

केरल: मावुंकल को तीन दिन की अपराध शाखा की हिरासत में भेजा गया

कोच्चि, 28 सितंबर कोच्चि की एक अदालत ने मंगलवार को 10 करोड़ रुपये की ठगी मामले के आरोपी मोन्सन मावुंकल को तीन दिन की अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया। वहीं, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने पुरानी कीमती वस्तुओं के विवादास्पद कारोबारी मावुंकल द्वारा की गई धोखाधड़ी का पर्दाफाश करने को लेकर राज्य सरकार की इस एजेंसी की कार्यकुशलता पर संदेह जताया।

अदालत ने मावुंकल को जमानत प्रदान करने से इंकार करते हुए उसे इस मामले की जांच कर रही अपराध शाखा की तीन दिन की हिरासत में भेज दिया।

मावुंकल के कथित तौर पर आईपीएस अधिकारियों, शीर्ष नौकरशाहों और नेताओं से करीबी संबंध होने की खबरें सामने आने के बाद लोकसभा सदस्य बेन्नी बेहनान ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पुरानी कीमती वस्तुओं का कारोबारी मावुंकल एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह का हिस्सा था। साथ ही कहा कि उन्हें केरल पुलिस की अपराधा शाखा पर भरोसा नहीं है।

बेहनान ने संवाददाताओं से कहा कि मावुंकल द्वारा जिस स्तर की धोखाधड़ी की गई है उसका पता लगाने के लिए एक गंभीर जांच शुरू की जानी चाहिए।

कांग्रेस नेता बेहनान ने कहा कि कई जांच एजेंसियों ने पूर्व में कहा है कि तस्करी से प्राप्त धन का इस्तेमाल आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों के लिए किया जा रहा था और अपराध शाखा की जांच से मामले की तह तक नहीं पहुंचा जा सकता।

इस बीच, भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने भी कई पुलिस अधिकारियों और नौकरशाहों के इस धोखाधड़ी के मामले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच राज्य पुलिस की अपराध शाखा के बजाय किसी अन्य एजेंसी से कराने की मांग उठायी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: Mavunkal sent to three-day crime branch custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे