केरल में हुए स्थानीय निकाय उपचुनाव में सत्ताधारी सीपीएम और सहयोगी दलों ने आधी सीटें जीत ली है। हालिया लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगने के बाद सीपीएम के लिए ये बड़ी राहत है। वहीं लोकसभा चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस पार्टी सिर्फ 17 सीटों जीत सकी है। भारतीय जनता पार्टी ने भी पांच सीटें जीतकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।
शुक्रवार को जारी निकाय उपचुनाव परिणाम के मुताबिक एलडीएफ 22 सीटें, कांग्रेस की अगुवाई वाला यूडीएफ 17 सीटें और बीजेपी पांच सीटों पर जीत दर्ज कर रही है। चुनाव 33 ग्राम पंचायतों, 6 ब्लॉक पंचायतों और पांच म्यनिसिपल वार्ड में आयोजित करवाए गए थे। इस तरह कुल 44 सीटों पर चुनाव आयोजित किए गए थे।
स्थानीय निकाय चुनाव में वामपंथी पार्टियों का रिकॉर्ड कांग्रेस से बेहतर है। 2015 में एलडीएफ ने 941 ग्राम पंचायतों में से 549 पर जीत दर्ज की थी। 152 ब्लॉक पंचायत में 90 सीटों पर, 14 जिला पंचायत में 7 सीटों पर, 87 म्यूनिसिपल में से 44 सीटों पर वाम पार्टियों ने जीत दर्ज की है।
गौरतलब है कि 20 लोकसभा सीटों वाले केरल में कांग्रेस पार्टी की अगुवाई वाली यूडीएफ ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी। एलडीएफ के खाते में सिर्फ एक सीट आई थी।