मानव विकास के कई सूचकांकों पर केरल दूसरे राज्यों की तुलना में अग्रणी : राष्ट्रपति

By भाषा | Updated: December 23, 2021 17:38 IST2021-12-23T17:38:36+5:302021-12-23T17:38:36+5:30

Kerala leading in comparison to other states on many indicators of human development: President | मानव विकास के कई सूचकांकों पर केरल दूसरे राज्यों की तुलना में अग्रणी : राष्ट्रपति

मानव विकास के कई सूचकांकों पर केरल दूसरे राज्यों की तुलना में अग्रणी : राष्ट्रपति

तिरूवनंतपुरम, 23 दिसंबर सतत विकास के पहलुओं सहित मानव विकास के कई सूचकांकों पर केरल दूसरे राज्यों की तुलना में अग्रणी है और राज्य में बनी अब तक की सरकारों ने विकास और वृद्धि के एजेंडा पर निरंतर ध्यान दिया है। यह बात बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कही।

केरल में पुस्तकालय आंदोलन के जनक माने जाने वाले पी. एन. पनिक्कर की प्रतिमा का राजधानी के पूजापुरा इलाके में अनावरण करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केरल की यह विशेषता है कि यहां के हर गांव में पुस्तकालय है और लोग अपने गांव या शहर में पुस्तकालय से भावनात्मक लगाव महसूस करते हैं।

राष्ट्रपति ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोक सेवा के क्षेत्र में वे ‘‘सर्वाधिक अनुभवी और समझदार व्यक्ति’’ हैं।

कोविंद ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि राज्यपाल के निर्देशन और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में केरल के लोगों को लाभ हो रहा है।’’

केरल में सेवा क्षेत्र के पेशेवरों और खासकर नर्स एवं चिकित्सकों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वे काफी सम्मानित हैं और हर जगह लोग उन पर भरोसा करते हैं।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हाल में जब पूरी दुनिया कोविड-19 से प्रभावित रही तो केरल की नर्स और चिकित्सक भारत, पश्चिम एशिया और दुनिया के अन्य क्षेत्रों में कोविड योद्धा के तौर पर सबसे ज्यादा नजर आए। केरल के लोग भारत का गौरव बढ़ाते हैं।’’

इससे पहले कोविंद ने खान, विजयन, केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन एवं अन्य की मौजूदगी में पनिक्कर की प्रतिमा का अनावरण किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala leading in comparison to other states on many indicators of human development: President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे