केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का फरवरी-मार्च में होगा आयोजन

By भाषा | Updated: January 1, 2021 19:07 IST2021-01-01T19:07:03+5:302021-01-01T19:07:03+5:30

Kerala International Film Festival to be held in February-March | केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का फरवरी-मार्च में होगा आयोजन

केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का फरवरी-मार्च में होगा आयोजन

तिरुवनंतपुरम, एक जनवरी कोविड-19 के कारण पिछले महीने स्थगित केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके) के 25 वें संस्करण का आयोजन अब फरवरी-मार्च में होगा।

इस बार राज्य के चार क्षेत्रों में इस महोत्सव का आयोजन होगा। आम तौर पर इसका आयोजन राज्य की राजधानी में होता रहा है।

संस्कृति मंत्री ए के बालन ने बताया कि बहुप्रतीक्षित आयोजन में हर साल करीब 14,000 प्रतिनिधि आते हैं और ज्यादा जमावड़े से इस बार परहेज करने का फैसला किया गया है।

उन्होंने बताया ‘‘इस साल फिल्म महोत्सव का आयोजन चार क्षेत्रों-तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, तलासेरी और पालक्कड़ में होगा।’’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन होगा। मंत्री ने कहा कि आईएफएफके जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों को रद्द करना ठीक प्रतीत नहीं हुआ क्योंकि दुनिया भर में इसकी प्रतिष्ठा है।

प्रत्येक जोन में पांच दिनों तक महोत्सव का आयोजन होगा। तिरुवंनतपुरम में 10-14 फरवरी, एर्नाकुलम में 17-21 फरवरी, तलासेरी में 23 से 27 फरवरी को आयोजन होगा। पालक्कड़ में एक से पांच मार्च तक आयोजन होगा। हर क्षेत्र में विभिन्न श्रेणियों के तहत पांच दिनों तक पांच सिनेमाघरों में फिल्में दिखायी जाएंगी।

बालन ने कहा कि प्रत्येक सिनेमाघर में 200 प्रतिनिधियों को ही जाने की इजाजत होगी। मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर इस बार अलग-अलग जगहों पर इसका आयेाजन किया जा रहा है और स्थायी तौर पर तिरुवनंतपुरम में ही इसका आयोजन होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala International Film Festival to be held in February-March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे