केरल उच्च न्यायालय ने आयशा सुल्ताना की अग्रिम जमानत अर्जी पर लक्षद्वीप की पुलिस की राय पूछी

By भाषा | Updated: June 15, 2021 18:20 IST2021-06-15T18:20:31+5:302021-06-15T18:20:31+5:30

Kerala High Court seeks opinion of Lakshadweep Police on Ayesha Sultana's anticipatory bail application | केरल उच्च न्यायालय ने आयशा सुल्ताना की अग्रिम जमानत अर्जी पर लक्षद्वीप की पुलिस की राय पूछी

केरल उच्च न्यायालय ने आयशा सुल्ताना की अग्रिम जमानत अर्जी पर लक्षद्वीप की पुलिस की राय पूछी

कोच्चि, 15 जून केरल उच्च न्यायालय ने मंगलवार को फिल्मकार आयशा सुल्ताना की अग्रिम जमानत अर्जी के मामले में लक्षद्वीप पुलिस की राय पूछी। लक्षद्वीप में पुलिस ने आयशा पर राजद्रोह के आरोप में मामला दर्ज किया है।

अदालत ने याचिका पर विचार करने के बाद लक्षद्वीप पुलिस को उसकी राय बताने का निर्देश दिया और मामले में आगे विचार बृहस्पतिवार को करना तय किया।

आयशा ने अपनी अर्जी में दलील दी कि उन्हें पूछताछ के लिए 20 जून को कवरत्ती, लक्षद्वीप में पुलिस मुख्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके कवरत्ती पहुंचने पर गिरफ्तार किये जाने की आशंका है।

भाजपा के एक नेता ने आयशा के खिलाफ एक टीवी बहस के दौरान लक्षद्वीप में कोविड-19 के बारे में झूठी खबरें प्रसारित करने की शिकायत की थी जिसके बाद उन पर 10 जून को राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। भाजपा की लक्षद्वीप इकाई के अध्यक्ष अब्दुल कादिर ने शिकायत कराई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala High Court seeks opinion of Lakshadweep Police on Ayesha Sultana's anticipatory bail application

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे