दहेज के खिलाफ जागरुकता के प्रसार के लिए उपवास में शामिल होंगे केरल के राज्यपाल

By भाषा | Updated: July 13, 2021 15:50 IST2021-07-13T15:50:38+5:302021-07-13T15:50:38+5:30

Kerala Governor to join fast to spread awareness against dowry | दहेज के खिलाफ जागरुकता के प्रसार के लिए उपवास में शामिल होंगे केरल के राज्यपाल

दहेज के खिलाफ जागरुकता के प्रसार के लिए उपवास में शामिल होंगे केरल के राज्यपाल

तिरुवनंतपुरम, 13 जुलाई केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दहेज के खिलाफ जागरुकता के प्रसार के लिए बुधवार को होने वाले उपवास में शामिल होंगे।

दहेज देने और लेने के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से गांधी स्मारक निधि और ऐसे अन्य संगठनों द्वारा यहां गांधी भवन में सुबह से शाम तक यह उपवास किया जाएगा।

राज भवन के सूत्रों ने बताया कि गांधीवादी संगठनों की ओर से मिले आमंत्रण पर राज्यपाल ने इस उपवास में शामिल होने का निर्णय लिया और वह इस कार्यक्रम में शाम चार बजकर 30 मिनट से अंत तक शामिल रहेंगे।

इस कार्यक्रम का लक्ष्य महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों पर रोक लगाना और केरल को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के मुद्दे की ओर ध्यान आकर्षित करना है। पिछले महीने खान ने महिलाओं से ‘दहेज को न कहने’ की भावनात्मक अपील की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Governor to join fast to spread awareness against dowry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे