केरल सरकार हॉकी खिलाड़ी श्रीजेश को दो करोड़ रुपये देगी

By भाषा | Updated: August 11, 2021 21:40 IST2021-08-11T21:40:55+5:302021-08-11T21:40:55+5:30

Kerala government will give two crore rupees to hockey player Sreejesh | केरल सरकार हॉकी खिलाड़ी श्रीजेश को दो करोड़ रुपये देगी

केरल सरकार हॉकी खिलाड़ी श्रीजेश को दो करोड़ रुपये देगी

तिरुवनंतपुरम, 11 अगस्त केरल सरकार ने बुधवार को हॉकी टीम के गोलकीपर पी आर श्रीजेश को दो करोड़ रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। श्रीजेश जापान के टोक्यो में आयोजित ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों में से एक थे।

राज्य के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि केरल शिक्षा विभाग के उप निदेशक श्रीजेश को संयुक्त निदेशक के रूप में पदोन्नत भी किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पुरस्कार पर निर्णय लिया गया।

मंत्री ने आगे कहा कि राज्य के आठ अन्य खिलाड़ियों को पांच-पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जिन्होंने ओलंपिक में भाग लिया था।

उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ियों को देश का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित करेगा।

मंगलवार को राज्य विधानसभा में विपक्ष ने श्रीजेश के लिए पुरस्कार की घोषणा में देरी की आलोचना की।

आलोचना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अब्दुरहीमन ने कहा कि इस तरह के फैसले कैबिनेट द्वारा लिए जाते हैं।

एक भारतीय व्यवसायी शमशीर वायलिल ने श्रीजेश को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि भारत की हॉकी टीम ने 41 साल बाद पदक जीतकर ओलंपिक में इतिहास रचा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala government will give two crore rupees to hockey player Sreejesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे