केरल सरकार ने 11 वीं की परीक्षाओं पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया

By भाषा | Updated: September 17, 2021 16:05 IST2021-09-17T16:05:47+5:302021-09-17T16:05:47+5:30

Kerala government welcomes Supreme Court's decision on 11th examinations | केरल सरकार ने 11 वीं की परीक्षाओं पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया

केरल सरकार ने 11 वीं की परीक्षाओं पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया

तिरुवनंतपुरम, 17 सितंबर केरल सरकार ने 11वीं की परीक्षाएं परीक्षा भवन में शारीरिक उपस्थिति के साथ आयोजित करने की अनुमति देने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का शुक्रवार को स्वागत किया और कहा कि वह कोविड-19 नियमों का अनुपालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित करने के लिये तैयार है।

राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवकुट्टी ने निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकतर छात्र ‘ऑफलाइन’ (परीक्षा भवन में बैठ कर) तरीके से परीक्षाएं देना चाहते हैं। उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि शीर्ष न्यायालय के निर्णय की विस्तृत जानकारी उपलब्ध होने के बाद मुख्यमंत्री और अन्य विभागों के साथ विचार-विमर्श कर परीक्षा की तिथि तय की जाएगी। परीक्षा आयोजित करने के लिये नया कार्यक्रम तैयार किया जाएगा।

न्यायमूर्ति ए एम खनविलकर और न्यायमूर्ति सी टी रवि कुमार की पीठ ने 11वीं की परीक्षाएं परीक्षा भवन में कराने के केरल सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को आज खारिज कर दिया। पीठ ने कहा कि मामले में समग्र दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए और अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala government welcomes Supreme Court's decision on 11th examinations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे