केरल सरकार राज्यपाल से विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति का पद नहीं लेना चाहती है: विजयन

By भाषा | Updated: December 12, 2021 21:53 IST2021-12-12T21:53:43+5:302021-12-12T21:53:43+5:30

Kerala government does not want to take the post of chancellor of universities from the governor: Vijayan | केरल सरकार राज्यपाल से विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति का पद नहीं लेना चाहती है: विजयन

केरल सरकार राज्यपाल से विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति का पद नहीं लेना चाहती है: विजयन

कन्नूर (केरल), 12 दिसंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति का पद लेने की मंशा नहीं रखती है और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को इस पद पर बने रहना चाहिए।

हालांकि, राज्यपाल ने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को कुछ नहीं कहना है और उन्हें संबंधित पद छोड़ने के अपने निर्णय को बदलने का कोई कारण नहीं दिखता है।

राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति में राजनीतिक हस्तक्षेप के राज्यपाल के दावों के मद्देनजर अपनी सरकार का रुख को स्पष्ट करते हुए, विजयन ने कहा कि न तो वर्तमान और न ही पिछले एलडीएफ प्रशासन ने विश्वविद्यालयों के कामकाज में अवैध रूप से हस्तक्षेप करने की कोशिश की।

मुख्यमंत्री ने कन्नूर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह राज्यपाल द्वारा सार्वजनिक रूप से कही गई बातों के मद्देनजर सरकार की स्थिति स्पष्ट कर रहे हैं।

विजयन ने कहा कि कुलाधिपति को अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है, लेकिन यह "दुष्प्रचार" कि यह सब मुख्यमंत्री या मंत्रियों द्वारा तय किया जाता है, सही नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala government does not want to take the post of chancellor of universities from the governor: Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे