केरल: भत्तों में कटौती के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे सरकारी चिकित्सक

By भाषा | Updated: October 30, 2021 17:19 IST2021-10-30T17:19:11+5:302021-10-30T17:19:11+5:30

Kerala: Government doctors to protest against cut in allowances | केरल: भत्तों में कटौती के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे सरकारी चिकित्सक

केरल: भत्तों में कटौती के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे सरकारी चिकित्सक

तिरुवनंतपुरम, 30 अक्टूबर केरल में सरकारी चिकित्सक हाल के वेतन संशोधन में विसंगतियों के विरोध में यहां सचिवालय के सामने बारी-बारी से प्रदर्शन करेंगे। वेतन संशोधन में कथित तौर पर उनके भत्तों और कुछ लाभों में कटौती की गई है।

केरल सरकारी चिकित्सा अधिकारी संगठन (केजीएमओए) की ओर से शनिवार को यहां कहा गया कि बीते कई महीनों से कोविड-19 के खिलाफ अथक संघर्ष कर रहे चिकित्सक समुदाय की परेशानियों की सरकार द्वारा उपेक्षा की गई और उनके भत्तों में कटौती की गई।

केजीएमओए के अध्यक्ष डॉ जी एस विजयकृष्णन ने आरोप लगाया कि न केवल डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को जोखिम भत्ते से वंचित कर दिया गया, बल्कि जब वेतन संशोधन आया और उनके कई भत्ते वापस ले लिए गए, तो उस अनुपात में कोई वृद्धि नहीं हुई।

केजीएमओए की पूर्व अध्यक्ष एस प्रमिला देवी ने बताया कि प्रदर्शन में पारिवारिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला स्वास्थ्य केंद्रों के सैकड़ों चिकित्सक शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने इस आंदोलन की भी अनदेखी की, तो चिकित्साकर्मी 16 नवंबर को सामूहिक अवकाश पर जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: Government doctors to protest against cut in allowances

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे