केरल के वन मंत्री ने वन्य अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी
By भाषा | Updated: July 2, 2021 17:10 IST2021-07-02T17:10:30+5:302021-07-02T17:10:30+5:30

केरल के वन मंत्री ने वन्य अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी
तिरुवनंतपुरम, दो जुलाई वायनाड में लकड़ी माफिया द्वारा शीशम के पेड़ों की कथित कटाई एवं तस्करी को रोकने में विफल रहने के कारण राज्य सरकार के आलोचनाओं में घिरे होने के बीच केरल के वन मंत्री ए के श्रीधरन ने वन्य अपराधों एवं वनों की कटाई जैसी अन्य गतिविधियों में शामिल रहने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की शुक्रवार को चेतावनी दी ।
मंत्री ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सभी कानूनी कदम उठाये जायेंगे। वन विभाग की ओर से एक सप्ताह तक चलने वाले 'वन महोत्सव' कार्यक्रम के दौरान कोझीकोड में एक परियोजना का उद्घाटन करते हुये वह बोल रहे थे।
सैकड़ों साल पुराने पेड़ों की तस्करी का हवाला देते हुये मंत्री ने कहा कि सरकार के ध्यान में यह बात आयी है कि कुछ ऐसी गतिविधियां चल रही हैं, जो वनों की सुरक्षा को बुरी तरह प्रभावित कर रही हैं।
श्रीधरन ने कहा, ''"सरकार इस संबंध में बहुत ही सावधानी से कदम उठा रही है। चाहे वे आम लोग हों अथवा सरकारी अधिकारी, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।
मौजूदा समय में वन संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुये मंत्री ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन ने लोगों के सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है।
प्रदेश में विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने हाल ही में शीशम के पेड़ों की कटाई के मामले में प्रदेश की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार की आलोचना की थी और इसके बाद केंद्र ने इस घटना की रिपोर्ट मांगी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।