केरल टीके की भारी कमी का सामना कर रहा, केंद्र से करेंगे संपर्क: विजयन

By भाषा | Updated: July 27, 2021 15:08 IST2021-07-27T15:08:27+5:302021-07-27T15:08:27+5:30

Kerala facing acute shortage of vaccine, will contact Center: Vijayan | केरल टीके की भारी कमी का सामना कर रहा, केंद्र से करेंगे संपर्क: विजयन

केरल टीके की भारी कमी का सामना कर रहा, केंद्र से करेंगे संपर्क: विजयन

तिरुवनंतपुरम, 27 जुलाई केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि केरल उन राज्यों में शामिल है जहां टीकाकरण अभियान को बेहद प्रभावी तरीके से लागू किया गया है, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि राज्य महामारी से लड़ने में चुनौतियों का सामना कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने टीकों की आपूर्ति के विषय पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया पर भी निशाना भी साधा। केंद्रीय मंत्री ने हाल में कहा था कि दक्षिणी राज्य को आपूर्ति की गई टीके की खुराक में से 10 लाख खुराक का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

विजयन ने विधानसभा में कहा, ‘‘ जब मंत्री ने इस तरह का बयान दिया था, तो उस वक्त राज्य में कोविड-19 रोधी टीकों की सिर्फ पांच लाख खुराके हीं बची थी। मौजूदा परिस्थिति यह है कि हम टीके की भारी कमी का सामना कर रहे हैं। यही सच्चाई है।’’

केरल में टीकाकरण अभियान में किसी भी तरह की खामी नहीं होने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा परिस्थिति ऐसी है कि राज्य में मौजूद टीके का भंडार मांगों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य टीके की अधिक खुराक की मांग के लिए केंद्र से संपर्क करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala facing acute shortage of vaccine, will contact Center: Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे