कोरोना वायरसः केरल सरकार ने राजकीय आपदा घोषित किया, तीन मामले सामने आए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 3, 2020 20:58 IST2020-02-03T20:58:22+5:302020-02-03T20:58:22+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में चीन के वुहान विश्वविद्यालय से केरल लौटा यह छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित है। स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने विधानसभा केा बताया कि मेडिकल के छात्र को कासारगोड में कान्हानगढ़ जिला अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है।

Kerala: #CoronaVirus has been declared as a state disaster, on directions of Chief Minister Pinarayi Vijayan. | कोरोना वायरसः केरल सरकार ने राजकीय आपदा घोषित किया, तीन मामले सामने आए

75 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा गया है।

Highlightsमरीज की हालत स्थिर है। रविवार तक राज्य में 104 नमूनों की जांच की गई है।देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मामले आए हैं।

केरल सरकार ने कोरोना वायरस को राजकीय आपदा घोषित किया। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के तीसरे मामले की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में चीन के वुहान विश्वविद्यालय से केरल लौटा यह छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित है। स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने विधानसभा केा बताया कि मेडिकल के छात्र को कासारगोड में कान्हानगढ़ जिला अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है। रविवार तक राज्य में 104 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से तीन में संक्रमण की पुष्टि हुई है। देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मामले आए हैं। तीनों चीन से केरल लौटे लोगों में हैं। इससे पहले आए दोनों मामले भी वुहान से लौटे केरल के लोगों में ही आए हैं।

दोनों त्रिशूर और अल्पुझा के रहने वाले हैं। राज्य में कोरोना वायरस के तीन मामले आने के बाद नियम 300 के तहत मंत्री ने विधानसभा को आज इस आशय की जानकारी दी। चीन और कोरोना वायरस से प्रभावित अन्य देशों की यात्रा करने वाले 1,999 लोग फिलहाल केरल में हैं।

इनमें से 75 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा गया है। बाकियों को रविवार की रात जारी बुलेटिन के अनुसार ही उनके घरों तक सीमित रखा गया है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों को घरों में रहने को कहा गया है वे कहीं भी आने-जाने से बचें और 28 दिन तक किसी भी कार्यक्रम या आयोजन का हिस्सा ना बनें। 

Web Title: Kerala: #CoronaVirus has been declared as a state disaster, on directions of Chief Minister Pinarayi Vijayan.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे