केरल के मुख्यमंत्री ने चक्रवात ‘बुरेवी’ के मद्देनजर बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

By भाषा | Updated: December 3, 2020 16:43 IST2020-12-03T16:43:52+5:302020-12-03T16:43:52+5:30

Kerala Chief Minister convenes high-level meeting in view of Cyclone 'Burwee' | केरल के मुख्यमंत्री ने चक्रवात ‘बुरेवी’ के मद्देनजर बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

केरल के मुख्यमंत्री ने चक्रवात ‘बुरेवी’ के मद्देनजर बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

तिरुवनंतपुरम,तीन दिसंबर चक्रवात ‘बुरेवी’ के कारण केरल में भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी होने के बीच मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार (एसडीएमए) और अन्य विभागों की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि बुरेवी केरल में चार दिसंबर को पहुंच सकता है। इसके साथ ही आईएमडी ने दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल तट के लिए रेड अलर्ट और चक्रवात की चेतावनी जारी की।

आईएमडी ने तीन से पांच दिसंबर के बीच तिरुवनंतपुरम, कोल्लम,पथनम्थिट्टा, कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुकी और एर्नाकुलम जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

एनडीआरएफ का दल केरल पहुंच गया है और उसने यहां के पहाड़ी और तटीय इलाकों का निरीक्षण किया।

एनडीआरफ के उप निरीक्षक के के अशोकन ने संवाददाताओं से कहा,‘‘ हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।’’

राजधानी प्रशासन ने 217 राहत शिविर बनाए हैं और आपदा की आशंका वोल इलाकों से 15,840 लोगों को वहां पहुंचाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Chief Minister convenes high-level meeting in view of Cyclone 'Burwee'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे