केरल विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को मास्क पहनने की याद दिलाई

By भाषा | Updated: August 9, 2021 17:14 IST2021-08-09T17:14:07+5:302021-08-09T17:14:07+5:30

Kerala Assembly Speaker reminds MLAs to wear masks | केरल विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को मास्क पहनने की याद दिलाई

केरल विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को मास्क पहनने की याद दिलाई

तिरुवनंतपुरम, नौ अगस्त केरल विधानसभा के अध्यक्ष एम बी राजेश ने सोमवार को सदस्यों को कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को बचाने के लिए मास्क पहनने की आवश्यकता की याद दिलाई।

जब सदन की कार्यवाही चल रही थी, अध्यक्ष ने देखा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक ए एन शमसीर ने अपना मास्क ठीक से नहीं पहना था। तालचेरी के विधायक का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए अध्यक्ष ने जानना चाहा कि क्या उन्होंने मास्क पहनना पूरी तरह से छोड़ दिया है।

राजेश ने कहा कि शमसीर ही नहीं, कुछ अन्य सदस्य भी मुंह और नाक को मास्क से ठीक से ढके बिना सदन में बैठे पाए गए। उन्होंने कहा कि सत्र की वेबकास्टिंग की जा रही है और जब समाचार चैनलों के जरिये ऐसे दृश्य प्रसारित किए जायेंगे तो लोगों में गलत संदेश जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Assembly Speaker reminds MLAs to wear masks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे