केरलः युवती के ISIS में शामिल होने के दो साल बाद अब बहन समेत परिवार के 10 लोग लापता!
By स्वाति सिंह | Updated: December 16, 2018 11:50 IST2018-12-16T09:17:03+5:302018-12-16T11:50:44+5:30
पिछले वर्ष उत्तरी केरल के लगभग 21 लोग आईएसआईएस में शामिल होकर आतंकी बन गए थे।

केरलः युवती के ISIS में शामिल होने के दो साल बाद अब बहन समेत परिवार के 10 लोग लापता!
केरल से एक बार फिर चौका देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां दस लोगों ने आतंकवादी इस्लामिक संगठन आईएसआईएस ज्वाइन किया है। पिछले हफ्ते पुलिस ने यह संदेह जताया है कि दो महिलाएं और चार बच्चों सहित दस लोग आईएसआईएस में शामिल हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह लोग संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से अफगानिस्तान के आईएसआईएस वाले इलाकों में पहुंचे हैं। इनकी पहचान साजिद उसकी पत्नी शहीना और उनके दो बच्चों के तौर पर हुई है। इसके साथ वहां के निवासी अनवर उसकी पत्नी अफसेला और दो बच्चे भी इनके साथ ही हैं। पुलिस का यह भी कहना है कि यह दोनों ही परिवार और उनके मित्र सभी गायब थे। मूल रूप से यह सभी उत्तर केरल के कन्नूर जिले के निवासी हैं।
खबरों कि मानें तो कन्नूर के पुलिस अधिक्षक पीपी सदानंदन इसी प्रकार के कई मामलों की जांच कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन सभी गायब लोगों के बारे में उनके रिश्तेदारों ने सूचना दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के लगभग 100 लोग अलग-अलग देशों के माध्यम से गलत रास्ते पर निकल पड़े हैं।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष उत्तरी केरल के लगभग 21 लोग आईएसआईएस में शामिल होकर आतंकी बन गए थे।