केजरीवाल की टिप्पणी से चुनावी अपरिपक्वता और हताशा झलकती है: तृणमूल कांग्रेस

By भाषा | Updated: December 22, 2021 18:38 IST2021-12-22T18:38:52+5:302021-12-22T18:38:52+5:30

Kejriwal's remarks reflect electoral immaturity and frustration: Trinamool Congress | केजरीवाल की टिप्पणी से चुनावी अपरिपक्वता और हताशा झलकती है: तृणमूल कांग्रेस

केजरीवाल की टिप्पणी से चुनावी अपरिपक्वता और हताशा झलकती है: तृणमूल कांग्रेस

कोलकाता, 22 दिसंबर तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस दावे को ज्यादा तवज्जो नहीं दी कि तृणमूल कांग्रेस ‘‘गोवा में दौड़ में भी नहीं है’’ और कहा कि इस तरह का बयान केवल ‘‘राजनीतिक अपरिपक्वता और हताशा दर्शाता है।’’

केजरीवाल के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी ने कहा कि यह गोवा के लोगों को तय करना है कि किसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

गोवा के चुनाव मैदान में अब तृणमूल कांग्रेस भी कूद चुकी है जहां फरवरी में राज्य विधानसभा चुनाव होने हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आप और तृणमूल कांग्रेस के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। केजरीवाल टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को अपनी ‘‘बड़ी बहन’’ कहते हैं।

टीएमसी ने ट्वीट किया, ‘‘हम लोगों के लिए काम करने और हर समय में उनके साथ खड़े होने में दृढ़ता से विश्वास करते हैं। चुनाव पूर्वानुमान और वोट शेयर की भविष्यवाणियां करने वाले लोग बस अपनी राजनीतिक अपरिपक्वता और हताशा दर्शाते हैं। गोवा के लोगों को यह तय करने दें कि किसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।’’

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि केजरीवाल की टिप्पणी गोवा की राजनीति की ‘‘'स्थानीय मजबूरी’’ के चलते आयी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे ज्यादा महत्व नहीं देते।।’’

आप ने 2017 का गोवा विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन 40 सदस्यीय सदन में एक भी सीट जीतने में असफल रही थी।

राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने की कोशिश कर रही टीएमसी ने घोषणा की है कि वह राज्य में 2022 के चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

गोवा में टीएमसी के साथ संभावित चुनाव पूर्व गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने दावा किया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी ‘‘दौड़ में भी नहीं है।’’

टीएमसी पर उनकी चुप्पी के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘देश में 1,350 पार्टियां हैं, क्या मुझे सभी का उल्लेख करना शुरू कर देना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal's remarks reflect electoral immaturity and frustration: Trinamool Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे