केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र; कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तर, ऑक्सीजन की मांगी मदद

By भाषा | Updated: April 18, 2021 15:25 IST2021-04-18T15:25:28+5:302021-04-18T15:25:28+5:30

Kejriwal wrote a letter to the Prime Minister; Bed for Kovid-19 patients, oxygen sought help | केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र; कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तर, ऑक्सीजन की मांगी मदद

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र; कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तर, ऑक्सीजन की मांगी मदद

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति को ‘‘काफी गंभीर’’ बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर कोरोना वायरस मरीजों के लिए बिस्तर और ऑक्सीजन की मदद मांगी।

केजरीवाल ने दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10,000 बिस्तरों में कम से कम 7,000 बिस्तर कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित करने और ऑक्सीजन की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया।

उन्होंने पत्र में लिखा है, ‘‘दिल्ली में कोविड की स्थिति बहुत गंभीर है। बिस्तरों और ऑक्सीजन की भारी कमी है। मैं दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10,000 बिस्तरों में कम से कम 7,000 बिस्तर कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने तथा तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का अनुरोध करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने स्तर से सभी प्रयास कर रहे हैं। आपकी मदद की जरूरत है। ’’

केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की पुष्टि दर महज 24 घंटे में 24 प्रतिशत से बढ़ कर 30 प्रतिशत हो जाने का जिक्र करते हुए कहा कि संक्रमण का तेजी से प्रसार होने के चलते शहर के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए बिस्तरों और ऑक्सीजन की तेजी से कमी पड़ते जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal wrote a letter to the Prime Minister; Bed for Kovid-19 patients, oxygen sought help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे