केजरीवाल हनुमान जी के कारण दिल्ली चुनाव जीते, चालीसा का पाठ किया, पवनपुत्र का आशीर्वाद मिला, जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा

By भाषा | Published: February 11, 2020 08:17 PM2020-02-11T20:17:44+5:302020-02-11T20:17:44+5:30

जम्मू कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा, ‘‘केजरीवाल हनुमान जी के कारण दिल्ली चुनाव जीत गए क्योंकि उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और हनुमान जी का आशीर्वाद लिया नहीं तो वह नहीं जीतते।’’ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी (भाजपा) का भी वोट प्रतिशत बढ़ा है।

Kejriwal won Delhi elections due to Hanuman ji, blessings not taken otherwise he would not have won, BJP President of Jammu and Kashmir Ravindra Raina said | केजरीवाल हनुमान जी के कारण दिल्ली चुनाव जीते, चालीसा का पाठ किया, पवनपुत्र का आशीर्वाद मिला, जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा

आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी (भाजपा) का भी वोट प्रतिशत बढ़ा है।

Highlightsउन्होंने (केजरीवाल) पहली बार हनुमानजी को याद किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया।लाखों कार्यकर्ताओं ने लगातार ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया था। 

जम्मू कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने मंगलवार को कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत मिली।

रैना ने कहा, ‘‘केजरीवाल हनुमान जी के कारण दिल्ली चुनाव जीत गए क्योंकि उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और हनुमान जी का आशीर्वाद लिया नहीं तो वह नहीं जीतते।’’ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी (भाजपा) का भी वोट प्रतिशत बढ़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (केजरीवाल) पहली बार हनुमानजी को याद किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्हें पवनपुत्र का आशीर्वाद मिला।’’ ‘जय श्री राम’ के उद्घोष के बावजूद भाजपा को क्यों आशीर्वाद नहीं मिला, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी को संसदीय चुनाव में शानदार बहुमत मिला था क्योंकि पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं ने लगातार ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया था। 

Web Title: Kejriwal won Delhi elections due to Hanuman ji, blessings not taken otherwise he would not have won, BJP President of Jammu and Kashmir Ravindra Raina said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे