केजरीवाल त्यागराज स्टेडियम में करेंगे दिवाली की पूजा
By भाषा | Updated: October 30, 2021 01:09 IST2021-10-30T01:09:09+5:302021-10-30T01:09:09+5:30

केजरीवाल त्यागराज स्टेडियम में करेंगे दिवाली की पूजा
नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां त्यागराज स्टेडियम में दिवाली की पूजा करेंगे जहां पर उनकी सरकार अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण करा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि मंदिर की प्रतिकृति सरकार की ‘दिल्ली की दिवाली’ उत्सव के तहत बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मंदिर की प्रतिकृति मंच का हिस्सा होगी जहां पर मुख्यमंत्री पूजा करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि दिवाली पूजा का सजीव प्रसारण किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले साल केजरीवाल ने अक्षरधाम मंदिर में दिवाली पूजा की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।