AAP कर रही लोकसभा चुनाव 2019 के उम्मीदवारों पर विचार, क्या मोदी खिलाफ चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: April 8, 2018 20:42 IST2018-04-08T20:42:00+5:302018-04-08T20:42:00+5:30

AAP अभी से अगले साल होने जा रहे अगले लोकसभा चुनावों के लिए आतिशी मार्लेना, राजीव चड्ढा और दिलीप पांडे को मुकाबले में उतारने पर विचार कर रही है।

Kejriwal will contest against Modi, AAP considering the candidates of the Lok Sabha elections 2019 | AAP कर रही लोकसभा चुनाव 2019 के उम्मीदवारों पर विचार, क्या मोदी खिलाफ चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल

AAP कर रही लोकसभा चुनाव 2019 के उम्मीदवारों पर विचार, क्या मोदी खिलाफ चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल

दिल्ली, आठ अप्रैल: आम आदमी पार्टी अगले लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर गौर कर रही है और आतिशी मार्लेना, राजीव चड्ढा और दिलीप पांडे को मुकाबले में उतारने पर विचार किया जा रहा है।

आप के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि 36 वर्षीया मार्लेना को पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी चुनाव में उतार सकती है। वह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार हैं। 

पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि चड्ढा (29) को नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।  पांडे (37) को उत्तरी पूर्वी दिल्ली से उतारा जा सकता है। इस सीट का प्रतिनिधत्व अभी दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी कर रहे हैं। 

उत्तरी पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में पूर्वांचल क्षेत्र की बड़ी आबादी है 

आप के एक अन्य नेता ने बताया, ‘‘पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों पर विचार करना शुरू कर दिया है और इन तीनों नेताओं के नामों पर चर्चा चल रही है । हालांकि, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि पार्टी ने उनका नाम तय कर लिया है।’’ 

आखिरी चुनाव में मोदी खिलाफ उतरे थे केजरीवाल

लोकसभा चुनाव 2014 में डंके की चोट पर केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी जाकर चुना लड़ा था। हालांकि वहां उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त दिल्ली में आप ठीक स्थिति में थी। ऐसे में आप को लगा कि पूरे देश में आप की लहर है। इसी चक्कर में पार्टी ने सभी प्रमुख सीटों से चुनाव लड़े। राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के सामने कुमार विश्वास उतरे थे। लेकिन इस बार आप की रणनीति पिछली बार से अलग बन रही है।

(भाषा के इनपुट से)

Web Title: Kejriwal will contest against Modi, AAP considering the candidates of the Lok Sabha elections 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे