केजरीवाल ने टीकाकरण केंद्र का किया दौरा, कहा-लोग मतदान केंद्र पर टीकाकरण से खुश

By भाषा | Updated: June 9, 2021 20:00 IST2021-06-09T20:00:44+5:302021-06-09T20:00:44+5:30

Kejriwal visited the vaccination center, said - people are happy with the vaccination at the polling station | केजरीवाल ने टीकाकरण केंद्र का किया दौरा, कहा-लोग मतदान केंद्र पर टीकाकरण से खुश

केजरीवाल ने टीकाकरण केंद्र का किया दौरा, कहा-लोग मतदान केंद्र पर टीकाकरण से खुश

नयी दिल्ली, नौ जून दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में ‘जहां वोट, वहां वैक्सीन’ अभियान की शुरुआत के एक दिन बाद बुधवार को एक टीकाकरण केंद्र का मुआयना किया।

इस अभियान का लक्ष्य 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर जाकर टीके की खुराक लेने के लिए प्रेरित करना है।

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जहां वोट, वहां वैक्सीन अभियान के तहत शुरू हुए एक केंद्र का आज दौरा किया। वहां लोग इस बात को लेकर बेहद खुश नजर आए कि उनके घर के पास ही जहां वे मतदान करने आए थे, वहीं अब टीके की खुराक भी दी जा रही है। ऑनलाइन बुकिंग का भी झंझट नहीं, बूथ अधिकारी लोगों के घर जाकर समय दे कर आ रहे हैं।’’

इस अभियान की शुरुआत बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण के लिए केंद्र पर पहुंचे इसके लिए जरूरत पड़ी तो बूथ स्तर के अधिकारी दोबारा उन लोगों के घर जाएंगे जो समय मिलने के बाद टीका लगवाने नहीं आए।

उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया 70 वार्ड में बुधवार को शुरू की गई और चार सप्ताह के भीतर दिल्ली में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण हो जाएगा। लोगों को टीकाकरण केंद्र तक लाने के लिए ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की गई है।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘ हमारा चुनावी ढांचा काफई मजबूत है, अगर हम देश भर में इसका इस्तेमाल करें तो हम दो से तीन महीने में सभी का टीकाकरण कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह सरकार समेत समाज और मीडिया की भी जिम्मेदारी है कि वह ‘टीकाकरण संबंधी किसी भी अफवाह को दूर करें।’’

केजरीवाल ने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय का बहुत आभारी हैं, जिसने केंद्र सरकार से सवाल किया और दबाव डाला कि 18-44 साल के लोगों से शुल्क क्यों लिया जा रहा है, जबकि यह अन्य लोगों के लिए निःशुल्क है और क्यों निजी अस्पतालों को ऊंची कीमत पर टीका देने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्याायालय के दबाव के बाद ही जो हुआ, वह देश के लोगों के लिए अच्छा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal visited the vaccination center, said - people are happy with the vaccination at the polling station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे