केजरीवाल ने राष्ट्रध्वज का इस्तेमाल 'सजावट' के लिये किया : केन्द्रीय मंत्री

By भाषा | Updated: May 28, 2021 15:57 IST2021-05-28T15:57:32+5:302021-05-28T15:57:32+5:30

Kejriwal used national flag for 'decoration': Union minister | केजरीवाल ने राष्ट्रध्वज का इस्तेमाल 'सजावट' के लिये किया : केन्द्रीय मंत्री

केजरीवाल ने राष्ट्रध्वज का इस्तेमाल 'सजावट' के लिये किया : केन्द्रीय मंत्री

नयी दिल्ली, 28 मई केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर, टीवी पर प्रसारित होने वाले उनके मीडिया संबोधनों के दौरान राष्ट्रध्वज का इस्तेमाल ''सजावट'' के लिये करने का आरोप लगाया है।

पटेल ने केजरीवाल को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उनके पीछे राष्ट्रध्वज दिखना ध्वज संहिता का उल्लंघन प्रतीत होता है।

उन्होंने लिखा, ''ऐसा प्रतीत होता है कि राष्ट्रध्वज का सजावट के लिये इस्तेमाल किया गया। बीच में सफेद हिस्सा कम करके उसकी जगह हरे हिस्से को बढ़ा दिया गया, जो गृह मंत्रालय द्वारा निर्दिष्ट भारतीय ध्वज संहिता के प्रावधानों के अनुसार नहीं है।''

पटेल ने लिखा, ''मुझे माननीय मुख्यमंत्री से जान-अनजाने ऐसा करने की अपेक्षा नहीं थी।''

पत्र की एक प्रति उपराज्यपाल अनिल बैजल को भी भेजी गई है।

पटेल ने मुख्यमंत्री का ध्यान राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम, 1971 की धारा 2(9) की ओर भी दिलाया, जिसमें कहा गया है कि वक्ता के मंच को सजाने के लिये ध्वज का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिये।

उन्होंने कहा कि धारा 2.2 (1) में कहा गया है कि ध्वज की स्थिति सम्मानजनक होनी चाहिये।

पटेल ने पत्र में लिखा, ''भारत का नागरिक और एक राज्य के मुख्यमंत्री के सम्मानित पद पर काबिज होने के नाते हर कोई आपसे राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक तिरंगे के मान और गरिमा का सम्मान करने की अपेक्षा करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal used national flag for 'decoration': Union minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे