केजरीवाल मंगलवार को पंजाब के दौरे पर जाएंगे

By भाषा | Updated: October 11, 2021 22:07 IST2021-10-11T22:07:58+5:302021-10-11T22:07:58+5:30

Kejriwal to visit Punjab on Tuesday | केजरीवाल मंगलवार को पंजाब के दौरे पर जाएंगे

केजरीवाल मंगलवार को पंजाब के दौरे पर जाएंगे

चंडीगढ़, 11 अक्टूबर आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 12 अक्टूबर से दो दिनों के पंजाब दौरे पर जाएंगे। यह जानकारी सोमवार को यहां पार्टी नेता राघव चड्ढा ने दी।

पंजाब मामलों के आम आदमी पार्टी (आप) के प्रभारी चड्ढा ने कहा कि केजरीवाल मंगलवार अपराह्न तीन बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और फिर शाम छह बजे वह जालंधर के देवी तालाब मंदिर में पूजा करने जाएंगे।

उन्होंने कहा कि दोआबा क्षेत्र स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं का काफी विश्वास है और मंदिर में जाने वाले हर श्रद्धालु की कामना पूर्ण होती है।

चड्ढा ने कहा, ‘‘नवरात्र के दौरान अरविंद केजरीवाल शांति, प्यार, परस्पर भाईचारा और पंजाब में समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि फिलहाल केजरीवाल के मंदिर दौरे की ही पुष्टि हुई है। चड्ढा ने कहा कि इसके अलावा अगर कोई कार्यक्रम बनता है तो मीडिया के साथ सूचना साझा की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal to visit Punjab on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे